मैखंडा में 80 घोड़े-खच्चरों के लाइसेंस बने
रुद्रप्रयाग : जिला पंचायत एवं पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार को मैखंडा में शिविर लगाकर 80 घोड़े खच्चरों का लाइसेंस बनाए गए। जबकि अब तक केदारनाथ यात्रा के लिए कुल 580 घोड़े खच्चरों का पंजीकरण कर लाइसेंस बनाए जा चुके हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। न्याय पंचायत फाटा के मैखंडा में आयोजित शिविर में मैखंडा, खाट, खड़िया, जामू, धानी एवं रैल गांव के खच्चर स्वामी पहुंचे। शिविर में पशुपालन विभाग की टीम ने घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, बीमा, ग्लैण्डर्स रोग की सैंपलिंग के साथ पशु के शरीर के अंदर टैग लगाया। जिसके बाद जिला पंचायत विभाग ने 80 घोड़े खच्चरों का पंजीकरण कर लाइसेंस जारी किए। पांच दिन में 580 घोड़े-खच्चरों के लाइसेंस जारी हो गए हैं। साथ ही जी मैक्स की ओर से लाइसेंस जारी होने के बाद उन्हें ऑनलाइन भी किया जा रहा है। जिला पंचायत के कर निरीक्षक ज्ञानेन्द्र बगवाड़ी एवं दिनेश नौटियाल ने बताया कि 12 मार्च से घोड़े-खच्चरों के लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। (एजेंसी)