कूड़ा निस्तारण कार्य में लाएं तेजी: महापौर
महापौर हेमलता नेगी ने किया ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम महापौर हेमलता नेगी की ओर से टे्रचिंग ग्राउंड में चल रहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को हरित पार्क बनाने के लिए ट्रैचिंग ग्राउंड व पुल के बीच में चयनित स्थान पर सुरक्षा दीवार की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिये।
बुधवार को महापौर ने गाड़ीघाट स्थित टे्रचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में ट्रैंचिंग ग्राउंड में ट्रॉमल मशीन के माध्यम से कूडे का टंटाई का कार्य किया जा रहा है, कूडे का टंटाई करने से कई सालों से एकत्र कूडे से खाद बनायी जा रही है। जिससे कूडे को जल्द से जल्द निस्तारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैंचिंग ग्राउंड व पुल के समीप में भी कूड़े के ढेर का निस्तारण करते हुए उक्त स्थान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित पार्क विकसित किया जायेगा, जिसके लिए खोह नदी की तरफ से सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्यपूर्ण होने पर उक्त स्थान पर पेड, पौधों का रोपण करते हुए हरित पार्क विकसित करने की योजना है। वर्तमान में ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए प्रदेश सरकार से भी भूमि दिये जाने की माग नगर निगम बोर्ड द्वारा की गयी है, लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा अभी तक इस दिशा में ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है, जिससे कूडा निस्तारण की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी उपस्थित थे।