भाई की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा
विकासनगर। मामला वर्ष 2016 का सहसपुर थाना क्षेत्र का है। शासकीय अधिवक्ता नरेश चंद्र बहुगुणा ने बताया कि प्रदीप कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र जुगल किशोर निवासी ग्राम डोबरी सहसपुर ने 27 अप्रैल 2016 को सहसपुर थाने में तहरीर दी थी। बताया कि उसका भाई बलजीत सिंह 26 अप्रैल की शाम को गांव के शाह आलम की शादी में गया था। लेकिन वह रात को घर नहीं आया। अगले दिन सुबह दस बजे खेतों की तरफ जंगल में एक व्यक्ति से लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचा तो वह उसका भाई था। उसने पुलिस को बताया कि लाश एक पेड़ के नीचे पड़ी थी और गले में बेल्ट बंधी हुई थी। उसे शक है कि किसी ने गला दबाकर उसके भाई की हत्या की है। शासकीय अभिवक्ता ने बताया कि जब पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के गले में टंगे वेल्ट को डॉग को सुंघाया तो वह प्रदीप के घर की ओर गया।