विकासनगर()। पछुवादून, जौनसार बावर में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश कहर बनकर बरस रही है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से नदी-नाले उफान पर आने से भारी क्षति हुई है। 20 से अधिक गांवों की पेयजल लाइन बह गई हैं। 11 बिजली के पोल बहने से कई गांवों में सोमवार रात से बिजली आपूर्ति ठप है। शीतला नदी के उफान पर आने से जस्सोवाला, प्रतीतपुर में सैकड़ों बीघा कृषि भूमि बाढ़ के पानी में बह गई है। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया।