जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह व बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक अधिकारी ज्योति ठाकुर ने अपने जीवन की उपलब्धियों को बताते हुए छात्रों को भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। युवा कल्याण विभाग की क्रीड़ा प्रशिक्षिका रोशनी रावत ने शिक्षा के साथ खेल को भी अपने जीवन में अपनाने का सुझाव दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से ममता जोशी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को कहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि बिटिया ही जीवन प्रदान करती है, बिटिया के बिना जीवन अधूरा है। इस मौके पर वन विभाग से मधु ढौंडियाल, पुलिस विभाग से अमित नेगी, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।