छात्रों को दिया जीवन सुरक्षा का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नर्सिंग कालेज पौड़ी में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के एनेस्थीशिया एंड क्रिटिकल केयर विभाग की ओर से एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आपात स्थिति में बिना किसी उपकरण या न्यूनत्तम उपकरण की सहायता से जीवन सुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
राजकीय नर्सिंग कालेज पौड़ी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मेडिकल कालेज श्रीनगर के एनेस्थीशिया एंड क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अजय विक्रम सिंह ने कहा कि समाज या हमारे परिवेश में कई बार आपात परिस्थितियां हमारे सामने आती हैं, जब हमारे पास कोई मेडिकल उपकरण नहीं होता है और किसी को अचानक हार्ट अटैक आ गया, तो आप बिना उपकरणो के भी मरीज की जान बचा सकते हैं। डा. सिंह ने प्रशिक्षुओ को बिना उपकरण की मदद के हाथों की सहायता लेकर मरीज की जान बचाने के उपायो की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मानको की जानकारी भी की। एचओडी डा. सिंह ने कहा कि चिकित्सा से जुड़े होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। कार्यशाला में कॉलेज के बीएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं व संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग किया।