145़16 लाख की लागत की लिफ्ट सिंचाई योजना का शुभारंभ
बागेश्वर। विधायक चंदन राम दास ने विकास खंउ गरुड़ में सिचाई लिफ्ट योजना 145़16 लाख की लागत से निर्मित मन्यूड़ा लिफ्ट सिचाई योजना का शुभारंभ किया। जबकि 67़12 लाख की लागत से बन रही पाये लिफ्ट योजना का भूमि पूजन किया। विधायक ले कहा कि लिफ्ट सिचाई योजना के शुभारंभ होने से जहां ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, वही योजना से पेयजल सुविधा का भी लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
गागरीगोल स्थित र्तिमान स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दास ने कहा कि गागरीगोल गरुड़ क्षेत्र का षि बाहुल्य क्षेत्र है। जहां वर्षों से सिंचाई की समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों की मांग को सरकार ने 350़65 लाख की लागत से तीन लिफ्ट योजनाएं स्वीत कराई। जिसमे से आज 145़12 लाख की लागत से निर्मित एक लिफ्ट योजना बनकर आज ग्रामीणों को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो अन्य योजनाएं निर्माणधीन है। जिन्हें भी एक माह के अंदर पूर्ण कर जनता को समर्पित की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो घोषणाएं चुनावों के दौरान की थी, उन्हें पूरा किया जा रहा है। ब्लक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि नाबार्ड से 350़65 लाख की लागत से तीन योजनाएं बनाई जा रही है। जिसने एक योजना बनकर तैयार होकर जनता को समर्पित की गई है। इस अवसर पर ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि 1130 की आबादी की 91 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हंसी साह, एनडी पंत, जगदीश आर्य, हरीश रावत, रेवाधर कनसेरी, बहादुर कोरंगा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज कनसेरी ने किया।