सवा करोड़ रुपये से बनेगी दोफाड़ में लिफ्ट सिंचाई योजना
बागेश्वर।दुग-नाकुरी तहसील के दोफाड़ में जल्द सवा करोड़ रुपये से लिफ्ट सिंचाई योजना बनेगी। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने इसके लिए शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान सिंचाई पानी के अभाव में पलायन न करें इसके लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। सब्जी उत्पादन तथा फल उत्पादन कर अपनी आजीविका किसान दोगुनी कर सकते हैं। दोफाड़ गांव में राज्य योजन के तहत एक करोड़, 22 लाख, 64 हजार रुपये से लिफ्ट सिंचाई योजना बनेगी। क्षेत्रीय विधायक ने इसके लिए भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से चार ग्राम पंचायतों के लगभग 200 लोगों व उनके मवेशियों को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से योजना की मांग कर रहे थे। अब उनकी मांग पूरी हो गई है। सिंचाई पानी मिलेगा तो किसान समय पर अपनी खेती किसानी कर पाएंगे। उन्होंने लोगों से पारंपरिक खेती के अलावा वैज्ञानिक खेती करने तथा पलीहाउस में बेमासमी सब्जी उत्पदान करने को भी कहा। सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बहादुर खाती, ग्राम प्रधान भूपाल कालाकोटी, अधिशासी अभियंता रितिका पाल, भूपेश रौतेला आदि मौजूद रहे।