3 करोड़ 36 लाख की लागत से बनेगी लिफ्ट सिंचाई योजना
श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत न्यूली ग्राम सभा के लिए लिफ्ट सिंचाई योजना हेतु 3 करोड़ 36 लाख रूपए की मंजूरी मिल गई है। धनराशि की प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। लिफ्ट योजना के बनने से क्षेत्र के अन्य गांवों को भी इसका लाभ मिलेगा।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि लघु डाल खंड उत्तरकाशी को लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए प्रस्ताव गया था। जिसके तहत न्यूली ग्राम सभा के लिए लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण की मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी होने पर क्षेत्र में बागवानी, सब्जी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे रोजगार के अवसर भी खुलेंगे और गांवों से हो रहे पलायन में कमी आएगी। कहा कि लोगों को इसका जल्द से जल्द लाभ मिले इसके लिए सबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने कहा इसका लाभ आस-पास के गांवों के लोगों को भी मिलेगा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनकी ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। पेयजल योजनाओं से लेकर सड़कों का निर्माण व अन्य कार्यों के लिए बजट की स्वीकृति कराई जा रही है। (एजेंसी)