17 से एक बार फिर मौसम के करवट लेने की संभावना
देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन से चार दिन तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है। खासकर बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री वाले रुट पर मौसम शुष्क से लेकर आसमान में कहीं कहीं आंशिक बादल हो सकते हैं। वहीं राज्य में दिन में सतही हवाएं कहीं कहीं तेज व झोंकेदार चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 17 से एक बार फिर मौसम के करवट लेने और बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में एक ताजा पश्चिमी विछोभ जल्द प्रभावी होगा। जिससे एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। इससे पहले 13 से 16 के बीच आसमान में आंशिक बादलों की मौजूद्गी के बीच आमतौर पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। 17 से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में गुरुवार को जमकर मेघ बरसे। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। पिथौरागढ़ के बेरीनाग में सर्वाधिक 112 एमएम, डीडीहाट में 28़6, धारचुला में 25़8 एमएम, पिथौरागढ़ में 9़1 एमएम बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर के कांडा में 14, अल्मोड़ा में 15, चम्पावत में 20 एमएम बारिश हुई। उत्तरकाशी के डुंडा में 15 व चमोली के थराली में 5़5 एमएम बारिश दर्ज की गई। राज्य में गुरुवार के दिन सामान्य से 54 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। पिथौरागढ़ जिले में सर्वाधिक 19़2 एमएम बारिश हुई। अल्मोड़ा जिले में 3़5, बागेश्वर जिले में 3़5, चम्पावत जिले में 4़4, उत्तरकाशी जिले में 3़5, चमोली जिले में 1़1 एमएम बारिश हुई।