लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप
अल्मोड़ा। गगास-रानीखेत ताड़ीखेत पंपिंग पेयजल योजना की लाइन क्षतिग्रस्त होने से ताड़ीखेत ब्लाक के कई गांवों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। पेयजल संकट पैदा होने से ग्रामीणों को दूर-दराज के स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। जल संस्थान ने समस्याग्रस्त कई गांवों में टैंकर से पानी का वितरण किया। ताड़ीखेत क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। ताड़ीखेत बाजार क्षेत्र की समस्या का गत दिनों संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने भी संज्ञान लिया था। क्षेत्र के मझगांव व ताड़ीखेत हाइडिल क्षेत्र में गगास पेयजल योजना पानी से आपूर्ति होती है। शुक्रवार को घिंघरीखाल के पास योजना की लाइन लाइन टूट जाने से क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है। हालांकि जल संस्थान द्वारा समस्याग्रस्त इलाकों में टैंकरों से पानी का वितरण किया जा रहा है। इधर, सिमोली, पथुली, गैरड़, पांडेकोटा, बित्थड़, चमोली, सौंखला, टेड़ागांव, चिलियानौला आदि क्षेत्रों में भी पानी का संकट बना हुआ है। कुछ इलाकों में तिपौला पंप?िंग योजना से पानी की सप्लाई की जा रही है। जल संस्थान के अवर अभियंता मनोज पांडे ने बताया कि घिंघारीखाल में क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर दी गई है। जल्द पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।