ठेके पर तैनात लाइनमैनों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

Spread the love

 

पिथौरागढ़। यूपीसीएल में ठेकेदारी के तहत कार्यरत लाइनमैनों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें मानक अनुरूप मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इससे महंगाई के इस दौर में उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। शनिवार को नगर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में लाइनमैन बाजार में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि कुशल लाइनमैनों को 200 रुपये दिन के तहत मानदेय दिया जा रहा है, जो बेहद कम है। कहा कि जबकि लाइनमैनों को निगम की ओर से अधिक मानदेय दिया जाता है। लेकिन बिचौलिए उन्हें पूरा मानदेय नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई चरम पर है। रसोई गैस से लेकर खाद्य सामाग्री के मूल्य दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अल्प मानदेय के कारण उनके लिए परिवार का भरण-पोषण करना चुनौति बन गया है। बाद में उन्होंने एसडीएम को भी ज्ञापन दिया। कहा कि अगर दो सप्ताह में उनके मानदेय में वृद्घि नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालो में कांगेस जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया, सुंदर जौहरी, कमलेश आर्या मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *