नौसीन, भैडगांव व पाली के लिए बनाई जाएं लिंक रोड
ग्रमा भैडगांव के ग्रामीणों ने यमकेश्वर विधायक को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भैडगांव के ग्रामीणों ने नौसीन, भैडगांव व पाली गांव को जोड़ने के लिए लिंक रोड बनवाने की मांग की है। कहा कि ग्रामीण पिछले कई वर्षों से लिंक रोड बनवाने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को जंगली जानवरों सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया।
शनिवार को यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने ग्राम भैड़गांव का दौरा किया। विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व सैनिक दिवाकर लखेड़ा के नेतृत्व में विधायक को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आठवीं के बाद आगे की शिक्षा के लिए नौसीन, भैड़गांव के बच्चों को पाली इंटर कालेज की दौड़ लगानी पड़ती है। गदेरे के बीच से होकर गुजर रहे उबड़-खाबड़ मार्ग पर हर समय जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। कहा कि तीनों गांव को जोड़ने के लिए एक लिंक रोड बनाई जानी चाहिए। वहीं, ग्रामीणों ने देवलखाल से बैरगांव, भैडगांव व सैलगांव के लिए बने कच्चे मार्ग के निर्माण पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि मार्ग की चौड़ाई बहुत कम है, जिससे हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। साथ ही मार्ग जगह-जगह भूस्खल की चपेट में भी आ रहा है। बरसात के समय मार्ग से बहने वाला पानी नीचे गांव में पहुंच जाता है। जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उनके निराकरण का आश्वासन दिया।