लियोनेल मेसी ने खास अंदाज में दी डिएगो माराडोना का श्रद्धांजलि
बार्सिलोना। लियोनेल मेसी ने 29 नवंबर को ओसासुना के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 की जीत के दौरान आखिरी गोल दागने के बाद अपनी टीम की जर्सी उतारकर डिएगो माराडोना की जर्सी दिखाकर अर्जेन्टीना के इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी। लियोनेल मेसी ने गोल दागने के बाद बार्सिलोना की जर्सी उतार दी और उन्होंने उसके नीचे डिएगो माराडोना की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज टीम की लाल और काली जर्सी पहनी हुई थी। मेसी ने इसके बाद आसमान की तरफ देखते हुए दोनों हाथों से किस किया। मेसी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़ने से पहले नेवेल्स टीम का हिस्सा थे। माराडोना ने अपने शानदार करियर के आखिरी पड़ाव के दौरान 1994 में नेवेल्स की तरफ से 5 मैच खेले थे। गौरतलब है कि माराडोना का 25 नवंबर को 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।