लायन्स क्लब ने वितरित किए सीड बॉल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लायन्स क्लब डिगनिटी की ओर से आमजन को सीड बॉल वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान सीड बॉल को फेंकने का तरीका भी बताया गया।
सदस्यों ने कौडिया चेक पोस्ट से गुजरने वाले सार्वजनिक वाहनों में बैठे लोगों को सीड बॉल वितरित किए। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। कहा कि सीड बॉल के माध्यम से हम कई पेड़ उगा सकते हैं। इसे बस जंगल में फेका जाता है, जिसके बाद यह स्वयं ही पेड़ का आकार लेने लगता है। यह नीम, जामुन व आंवले के बीज से तैयार किया गया है। सीड बॉल तैयार करने में नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढांक के विद्यार्थियों व प्रधानाचार्य नीलम नेगी का महत्वपूर्ण योगदान था। इस दौरान क्लब ने पुलिस कर्मियों व जरूरतमंदों को छाते भी वितरित किए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, क्लब के अध्यक्ष राजेश बत्रा, सचिव राहित बत्रा, कोषाध्यक्ष राजेश फूल, हुकुम सिंह नेगी, आशीष अग्रवाल, हितेश गोयल, अरविंद बंसल आदि मौजूद रहे।