उत्तराखंड

लायंस क्लब सेवा ने 85 रक्तदाताओं को किया सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। विश्व रक्तदाता दिवस पर लायंस क्लब सेवा और सिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 85 रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बुधवार शाम आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीएन चौधरी और फर्स्ट वीडीजी (इलेक्ट) मुकेश जैन, क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारूथी, विद्यालय संस्थापक मोहन चंद्र उपाध्याय, सचिव ड़ उमेश कुमार सुनदास, कोषाध्यक्ष मनोज कन्याल, प्रोग्राम चेयरमैन दलवीर सिंह सोहल और प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया और उन्हें दानवीर की संज्ञा दी। फर्स्ट वीडीजी मुकेश जैन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान रक्तदाताओं ने अपने अनुभव भी मंच पर साझा किए। विद्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। इसके साथ सभी रक्तदाताओं ने तस्वीर ली। संचालन की मनोज वाधवा और इंदरनाथ गोस्वामी ने किया। इस मौके पर प्रवीण उपाध्याय, कमल असवाल, हरबिंदर कौर, केसर पारूथी, तिलक उपाध्याय, अमित रोनाल्ड, वंदना जोशी, लक्ष्मी मेहता, भावना जोशी, नरेश जोशी, रश्मि चौड़ाकोटी, सुरक्षा श्रीवास्तव, आजाद सिंह परगाईं, प्रकाश बिष्ट, राजेंद्र उपाध्याय, महेश पाटनी आदि रहे।
ये लोग हुए सम्मानितरू विनोद पचौली, रमेश महर, सुमित यादव, संचित सक्सेना, जहीर शाह, रोहित गुप्ता, पुष्कर रौतेला, प्रियांशु बंसल, प्रेमप्रकाश जोशी, हिमांशु तिवारी, निशा सक्सेना, दीप्ति ग्रोवर, एडवोकेट मोहसिन बेग, एडवोकेट नईम रिजवी, गगनदीप सिंह, हिमांशु तिवारी, हेमा जोशी, अमन अग्रवाल, हरिमोहन जोशी, गणेश भंडारी, आरती चौहान, क्रांति जोशी, दीपा शर्मा, भगवंत खालसा, सतनाम खालसा, अनिल ग्रोवर, इंद्रनाथ गोस्वामी, अर्जुन मुंडेला, कमल असवाल, महेंद्र राणा, नवीन कंछल, पंकज टम्टा, उपेंद्र कुमार, मनोज वाधवा, धन सिंह अधिकारी, सलीम अहमद रिजवी, रवि अग्रवाल, रामदत्त जोशी आदि सम्मानित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!