उत्तराखंड

लायंस क्लब सेवा के पदाधिकारियों ने ली शपथ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। लायंस क्लब सेवा के शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों ने शपथ ली। लखनऊ से आए मंडलाधीश बीएन चौधरी ने चार्टर प्रेसिडेंट जितेंद्र पारुथी और उनकी टीम को चार्टर दिया। ड़आरसी मिश्रा ने बोर्ड पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इसमें जितेंद्र पारुथी ने अध्यक्ष, ड़ उमेश कुमार सुनदास ने सचिव और मनोज कन्याल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली।
अमाऊं स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित समारोह में पुष्पा धपोला, हरबिंदर कौर और अमन अरोड़ा उपाध्यक्ष, इंदर नाथ गोस्वामी उप सचिव, सुमित गुंबर टेल ट्विस्टर और नीरज रस्तोगी टेमर बनाए गए। मनोज वाधवा एलसीआईएफ के चेयरमैन बने तो दिनेश सुनेजा मेंबर ग्रोथ कमेटी के चेयरमैन बनाए गए। इसके अलावा रूमाना नकवी, अरविंद कुमार, बबी राठौर, अनुज अग्रवाल, कमल असवाल और उदय प्रताप सिंह ने डायरेक्टर पद की शपथ ली। क्लब सचिव ड़ उमेश ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्य गिनाए। इस मौके पर राजेंद्र सिंह मिताड़ी, डीबी चंद, ड़ दीपक मारवाह, ड. गरिमा मारवाह, केडी गहतोड़ी, केसर परुथी, ड़ सीमा सुनदास, रंदीप पोखरिया, धीरेंद्र भट्ट, एनएस गिल, राजू जोशी, विजेता पांडे, दलवीर सोहल, दिया राठौर, राकेश बिष्ट, अपर्णा सिंह, सचिन अग्रवाल, प्रदीप शर्मा आदि ने भी शपथ ली। यहां हयात सिंह बुंगला, दर्पण अग्रवाल, अमन अग्रवाल, प्रभा ज्याला, हरीश तिवारी, नरेंद्र आर्या आदि मौजूद रहे।
विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालों को किया सम्मानित
खटीमा। क्लब पदाधिकारियों ने लखनऊ से आई टीम के हवाले लगभग 300 किलो ई-वेस्ट सौंपा। इसमें सीपीयू, कंप्यूटर, पुराने मोबाइल की बोर्ड, माउस, चार्जर, मोटर की मशीन, सीएफएल बल्ब आदि शामिल थे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीएन चौधरी ने बताया कि ये सभी ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग के लिए ई हिन्दुस्तान कंपनी को भेजा जायेगा, जिससे हमारी धरा और हम सब पृथ्वीवासी सुरक्षित रहे। इस मौके कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गंगा जोशी को उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों के लिए और आरुष बड़वाल को प्रदेश स्तर पर शूटिंग में गोल्ड मेडल लाने के लिए मंच पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पेंटिंग की दुनिया के उभरते हुए नाम रुचि चौहान को 3 डी पेंटिंग, प्रियंका बुंगला को गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेकर क्षेत्र का मान बढ़ाने पर सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित नोजगे की होनहार छात्रा समृद्घि अग्रवाल को उनके द्वारा वीरगाथा प्रोजेक्ट बनाने पर सम्मान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!