टनकपुर के ठेकों में ओवररेट बिक रही शराब
चम्पावत। टनकपुर के ठेकों में शराब के प्रिंट दामों से 10-20 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं। एसडीएम की छापेमारी के बाद फिर ठेके पर वहीं हालात बने हुए हैं। टनकपुर बस अड्डे के समीप शराब का ठेका इन दिनों चर्चाओं में है। ग्राहकों से अधिक पैसे वसूलने का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कई शराब के शौकीनों ने बताया कि शराब विक्रेता क्वाटर, हाफ व बोतल में निर्धारित मूल्य से 20 से 30 रूपये तक अधिक वसूल रहे हैं। इस ओर स्थानीय प्रशासन व आबकारी विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं। बीते दिनों ही तत्कालीन एसडीएम सुंदर सिंह ने ग्राहक बनकर ठेके पर छापेमारी की थी। जिसके बाद ठेके को सीज कर दिया गया था। इधर एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बताया कि शीघ्र ही इन दुकानों में छापेमारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।