होली पर्व पर गांव-गांव पहुंच रही शराब
बागेश्वर। होली पर्व पर गांव-गांव अवैध शराब पहुंच गई है। सुस्त आबकारी विभाग के विरुद्घ लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि शराब ने गांवों में अमन, चौन छीन लिया है। महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। होली के बहाने गांवों में नशे के सौदागारों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। होली पर्व आते ही शराब का चलन बढ़ जाता है। जिसके लिए गांवों में तीन माह पहले से शराब पहुंच जाती है। नशे के सौदागार बड़ी चालकी से यह करते है। आबकारी विभाग की सुस्ती से बड़ी कार्रवाई नहीं होती है। जिससे तस्करों के हौंसलें बुलंद हैं। राज्य आंदोलनकारी हेम पंत, हीरा बल्लभ भट्ट, रमेश षक ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन शराब गांव-गांव पहुंचाने के लिए नहीं लड़ा गया। पहाड़ के युवाओं को नशे की तरफ धकेला जा रहा है। होली के बहाने शराब गांव-गांव पहुंच रही है। उन्होंने आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। तस्करों के विरुद्घ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, जिला आबकारी अधिकारी मिनाक्षी टम्टा ने कहा कि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।