शराब घोटाला मामला: ईडी ने केजरीवाल को भेजा 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक बार फिर से समन जारी किया। ईडी ने इस बार उन्हें 4 मार्च को एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि केजरीवाल को ईडी का ये 8वां समन है। इससे पहले जांच एजेंसी ने उन्हें 22 फरवरी को समन जारी कर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल अभी तक एक बार भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।
वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि जांच एजेंसी को बार-बार समन जारी करने की बजाय कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए। आप ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिए एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी।