देहरादून(। गणतंत्र दिवस पर सोमवार को जनपद देहरादून में पूर्ण रूप से ड्राई डे रहेगा। डीएम सविन बंसल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। सोमवार को जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानें, बार और सैन्य कैंटीन बंद रहेंगी। मदिरा की बिक्री, परिवहन और उपभोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आबकारी विभाग और पुलिस को आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई और अवैध बिक्री रोकने के लिए दबिश देने के निर्देश दिए गए हैं।