जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पंचायत चुनाव में हो रही शराब की तस्करी को लेकर कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने नौ पेटी अग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस वाहन को भी सीज कर दिया, जिससे शराब की तस्करी की जा रही थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि सोमवार को कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे एक वाहन दिखाई दिया। बताया कि जब वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो वह गोल-मोल जवाब देने तले। तलाशी के दौरान वाहन से नौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हो गई। बताया कि मामले में झूलापुल-गाड़ीघाट निवासी मोनू उर्फ गौरव गुप्ता, काशीरामपुर तल्ला निवासी आशीष शर्मा व खूनीबड़ निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब को वह पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जा रहे थे।