लीसा श्रमिक ठेकेदार संगठन का धरना दूसरे दिन भी जारी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा प्रधान लीसा श्रमिक ठेकेदार संगठन ने 13 सूत्रीय मांगों समेत लंबित अवशेष भुगतान को लेकर सोमवार को यहां पातालदेवी स्थित वन विभाग के उत्तरी कुमाऊं वृत कार्यालय में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि वन संरक्षक कुमाऊं द्वारा लीसा श्रमिकों से 2021 में फसल विदोहन कार्य में अनैतिक नियम लागू करने के लिए आदेश जारी किये हैं, जो लीसा श्रमिकों का दमन है। साथ ही श्रमिक ठेकेदार संगठन ने वर्ष 2015 के अवशेष भुगतान विभाग द्वारा नहीं किये जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जल्द विभाग को लंबित अवशेष भुगतान कर श्रमिकों को राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने निविदा प्रक्रिया मन माने नियमों का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा बेवजह नये निविदा प्रक्रिया में आदेश जारी किये गये हैं। उनको जल्द वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें नहीं मान ली जाती है, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां धरना प्रदर्शन संगठन के अध्यक्ष किशोर नयाल, दिगम्बर सिंह, हरेंद्र बिष्ट, जगत सिंह, राजेंद्र किरौला, सुरेंद्र सिंह बेलवाल, रमेश भाकुनी, दिनेश चंद्र पेटशाली, आशुतोष कनवाल, नंदन सिंह, कुंदन सिंह, भूपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, खीम सिंह, उमेद सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।