लीसा श्रमिक ठेकेदार संगठन का धरना स्थगित
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा प्रधान लीसा श्रमिक ठेकेदार संगठन का 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन तीन दिसंबर तक अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। यहां पातालदेवी स्थित वन विभाग के उत्तरी कुमाऊं वृत कार्यालय में श्रमिक मांगों को लेकर बीते दो दिनों से आंदोलनरत थे। श्रमिक अवशेष भुगतान समेत विभाग द्वारा बेवजह नये निविदा प्रक्रिया में आदेश जारी किये जाने से नाराज थे। श्रमिकों का कहना था कि विभाग उन पर निविदाओं में मन माने नियम लगाकर श्रमिकों का दमन किये जाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि उच्च अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद आंदोलन को आगामी दो दिसंबर तक स्थगित किया गया है। अगर मांगें जल्द नहीं मानी गई तो श्रमिक ठेकेदार संगठन पुन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। यहां संगठन के अध्यक्ष किशोर नयाल, हरेंद्र बिष्ट, जगत सिंह, राजेंद्र किरौला, सुरेंद्र सिंह बेलवाल, रमेश भाकुनी, दिनेश चंद्र पेटशाली आदि मौजूद रहे।