चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग के तत्वाधान में शनिवार को विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत कुरख्याल में ‘‘सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, कृषि, उद्यान, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, एसएचजी, पशुपालन, उज्जवला, राशन वितरण, मनरेगा आदि विभाग की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं पर सुनवाई की गई।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने कहा कि गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम वासियों का मुख्य व्यवसाय खेती करना है, लेकिन जंगली जानवरों और आवारा पशुओं द्वारा फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। इस दौरान गांव में 5 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 30 महिलाओं ने उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि चालू वर्ष में 5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुए हैं, लेकिन अभी तक कार्य आरंभ नहीं हुए हैं। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने गांव में प्रधानमंत्री आवास का स्थलीय सत्यापन भी किया, जिसमें गत वर्ष के एक पूर्ण आवास व एक अंतिम चरण में निर्माणाधीन है। चौपाल में अपर सांख्यकीय अधिकारी राजेन्द्र कुमार, पर्यवेक्षक आईसीडीएस शारदा रानी, ग्राम प्रधान अनिल कुमार सहित अजीत चंदेल, अन्वेषक, शिवानी चौधरी, एडीओ कृषि, डीपीओ मनरेगा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग, शिक्षा आदि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।