कन्हैया मित्तल के भजनों पर जमकर झूमे श्रोता

Spread the love

काशीपुर। एक शाम सनातन के नाम कार्यक्रम में मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर लोग भक्ति से सराबोर हो गए। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने बाबा खाटू श्याम दरबार के दर्शन किए। भजनों से पूरा पंडाल को राममय हो गया। भजन गायक कन्हैया मित्तल को मंगलवार की रात बजरंग दल की ओर से रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला परिसर में आमंत्रित किया गया था। कन्हैया ने उपस्थित जन समूह का आह्वान किया कि खाटू श्याम के दर्शन करने के इच्छुक लोग अपने मोबाइल की लाइट जलाकर बाबा के दरबार में अर्जी लगवाएं। इस पर लोगों ने एक साथ मोबाइल की लाइटें जला दीं। देर रात तक श्रोताओं की फरमाइशों पर भजनों का दौर चला। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने ‘जय श्री राम के जयकारे लगाए। कन्हैया के भजनों के साथ श्रद्धालु भी जमकर थिरके।
विरोध के बावजूद भजन गायक ने कांग्रेस प्रत्याशी को मंच पर बुलाया
कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम भले ही धार्मिक था, लेकिन कार्यक्रम में राजनीति भी खूब हुई। बजरंग दल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली अपनी पत्नी उबर्शी बाली और बेटी मुद्रा के साथ पहुंचे थे। वह अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में थे। इसी दौरान कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल भी कार्यक्रम में पहुंच गए। वह लाइन में लगकर मंच तक जा पहुंचे। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने उन्हें मंच पर आमंत्रित किया तो आयोजक विरोध करने लगे। इस पर भजन गायक ने यह कहकर उनका बचाव किया कि सहगल भी तो सनातनी हिन्दू हैं और कार्यक्रम में शाामिल होने का उन्हें पूरा अधिकार है। इसके बाद संदीप मंच पर पहुंचे और बाबा खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर भजनों पर जमकर झूमे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *