बिड़ला परिसर में होल्यारों के गीतों पर थिरके श्रोता
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के संगीत विभाग में आयोजित होली महोत्सव में होल्यारों के गीतों से बिड़ला परिसर में होली की धूम रही। इस मौके पर गायकों की ओर से एक से बढ़कर एक होली गीतों का श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया। संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रो. आशा पांडे की अध्यक्षता में हुआ होली महोत्सव सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। डॉ. विकास फोंदणी ने रण बसंत पर आधारित बंदिशें फगवा बृज देखन और माई री देखो आयो बसंत की प्रस्तुति दी। डा. संजय पाण्डेय ने सारी रंगनी सारी की प्रस्तुती देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। बैठकी होली में मन सुख लाओं हो मृदंग, बृज होली आयो रे, फागुन बृज के आंगनवा सखीया खेली आदि की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शास्त्री गायक दिनेश कृष्ण और गढ़रत्न सम्मान से सम्मानित एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी डा. डीआर पुरोहित ने कुमाऊंनी होली धमाल और शास्त्रीय धमाल के अंतर को भी बखूबी बताया। (एजेंसी)