टिहरी : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिला निर्वाचन विभाग के प्रयास निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जिसके तहत आयोजित स्वीप गतिविधियों में विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब बनाने का काम तेजी से किया गया है। इस बावत स्वीप समन्वयक सीईओ एसपी सेमवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर शिक्षा विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में अब तक 305 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, 21 सहायता प्राप्त और 31 मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) गठित किये गए हैं। जिनमें 23 हजार छात्र-छात्राओं (कक्षा 9 से 12 तक) को स्वीप गतिविधियों से जोड़ा गया। मतदाता साक्षरता क्लब में पोस्टर डिजाइन, स्लोगन राइटिंग, रंगोली, मेंहदी, व्याख्यान प्रतियोगिता और भारत अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबन्धन संस्थान द्वारा तैयार खेल प्रदर्शित किए गए हैं। (एजेंसी)