मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में भाजयुमो पदाधिकारियों ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी थी। पुलिस झांपू नाम से फेसबुक पेज बनाने वाले की तलाश में जुट गई है।
सोशल मीडिया के फेसबुक पर झांपू नाम से एक पेज बना हुआ है। इस पेज के प्रोफाइल फोटो में मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फोटो इस्तेमाल हुई है। पेज की टैग लाइन परजस्ट फार फन लिखा गया है। मामला संज्ञान में आने पर भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विजय रावत और संदीप रावत ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी थी। उनका कहना था कि फेसबुक पेज में मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर उनकी छवि धूमिल की जा रही है। पेज के जरिए मुख्यमंत्री और उत्तराखंड की मर्यादा को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने पेज संचालक का पता लगाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज हो गया है। मामले की विवेचना चल रही है। पेज संचालक का पता लगाया जा रहा है।