कूड़े से तैयार किए साज-सज्जा की वस्तुएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के विद्यार्थियों ने कूड़े से साज-सज्जा की वस्तुएं तैयार की।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित स्वत्तिपोषित बीएड विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक संदीप किमोठी व भारती रावत के दिशा निर्देश में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट पदार्थ यथा प्रयोग में लाई जा चुकी कांच, प्लास्टिक के बोतल व पुराने चार्ट के टुकड़े आदि का प्रयोग कर, सुंदर व उपयोगी साज-सज्जा के वस्तुओं में परिवर्तित कर सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार व स्ववित्तपोषित बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश प्रजापति ने प्रशिक्षणार्थियों के सृजन कार्य की प्रशंसा की।