साहित्यकार रवांल्टा बाल साहित्य सम्मान से होगें सम्मानित
नई टिहरी : रंवाई घाटी के साहित्यकार महावीर रवांल्टा को त्रैमासिक पत्रिका ‘बालप्रहरी’ एवं बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा बाल साहित्य सम्मान-2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें मानिला (अल्मोड़ा) में 8 से10 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। रवांल्टा को यह सम्मान उनके बाल कहानी संग्रह ‘जुगनू की पढ़ाई’ के लिए दिया जा रहा है। 10 मई सन 1966 ई को रवांई घाटी के सुदूरवर्ती क्षेत्र सरनौल गांव में जन्मे महावीर रवांल्टा साहित्य की विभिन्न विधाओं में 41 पुस्तकें लिख चुके हैं। बच्चों के लिए लेखन के साथ ही अनेक नाटक का मंचन भी किया। जिनमें सत्यवादी हरिश्चन्द्र, अहिल्या उद्धार, श्रवण कुमार, मौत का कारण, अधूरा आदमी, जीतू बगड्वाल, साजिश, ननकू नहीं रहा शामिल हैं। (एजेंसी)