ठगी के शिकार लोगों की धनराशि लौटाई
चम्पावत। चम्पावत साइबर सेल टीम ने अनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए तीन लोगों के बैंक खातों में 78 हजार रुपए की धनराशि लौटाई है। पीड़ित लोगों ने पुलिस टीम का आभार जताया है। टनकपुर, बनबसा और चम्पावत निवासी तीन लोगों के खातों से जुलाई और अगस्त में ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने, एटीएम की जानकारी समेत अन्य प्रकार से झांसा देकर साइबर ठगों ने हजारों रुपए हड़प लिए थे। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस में शिकायत कर जांच की मांग की थी। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर साइबर सेल ने बनबसा रेलवे ट्रैक मैन निवासी आशीष कुमार पुत्र नरसिंह पाल के खाते में 60 हजार, चम्पावत निवासी अभिषेक खड़ायत पुत्र शंकर सिंह के खाते में 16500 और टनकपुर निवासी नरेश मेहरा पुत्र गणेश सिंह मेहरा के खाते में उन्नीस सौ रुपए वापस दिलाए हैं। पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि बगैर सोचे समझे और अज्ञात मैसेज के लिंक को ना खोलें। टीम में साइबर सेल प्रभारी मनीष खत्री, गोविंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन और सपना ढेक शामिल रहीं।