बिग ब्रेकिंग

स्थानीय विधायक विकास कार्यों में सहयोग करने के बजाय अटका रहे रोड़ा: महापौर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में सीवर एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने महापौर श्रीमती हेमलता नेगी को ज्ञापन सौंपा। महापौर ने कहा कि योजना के तहत सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में पांच सीवर ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित थे, जिससे सभी घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाना था, लेकिन स्थानीय विधायक के नकारात्मक रवैये के चलते योजना अधर में लटकी हुई है। नगर निगम क्षेत्र में अतिरिक्त पेयजल नलकूपों, उच्च जलाशयों, बड़ी क्षमता के पाइप लाइनों को बिछाने की योजना बनाई थी, परन्तु स्थानीय विधायक विकास कार्यों में सहयोग करने के बजाय रोड़ा अटका रहे है।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं महापौर को ज्ञापन सौंपा। संजय मित्तल ने 5 फरवरी 2019 को नगर निगम के प्रेक्षागृह में हुई बैठक का हवाला देते हुए कहा कि लगभग चार सौ लोगों की सहमति एवं एडीबी के सर्वे के बाद भी अभी तक योजना पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि नगर निगम बन जाने के बाद सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सीवर और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए लगभग ढेड सौ करोड़ की योजना को स्वीकृत होने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक के नकारात्मक रवैये के चलते योजना आगे नहीं बढ़ पायी है। जबकि उक्त योजना के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी थी, लेकिन क्षेत्रीय विधायक द्वारा जान बूझकर नगर निगम के विकास कार्यो में रोड़ा अटकाते हुए उक्त योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिससे यह योजना अधर में लटकी है। महापौर ने नगर कांग्रेस कमेटी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे इस विषय को लेकर शीघ्र ही प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी और समस्याओं के समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेगी। इस मौके पर डा़ॅ चन्द्रमोहन खर्कवाल, बलवीर सिंह रावत, रजनीश उप्पल, सुनील दत्त सेमवाल, विजय कुमार माहेश्वरी, सीता गुप्ता, कमल गुप्ता, राधेश्याम भाटिया, महावीर सिंह रावत, जितेंद्र भाटिया, विनोदी लाल, धीरेंद्र ंिसंह बिष्ट, विनय अग्रवाल, अर्जुन पुंडीर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!