समूह के माध्यम से मिलेगा स्थानीय उत्पाद को बाजार
बागेश्वर। राष्ट्रीय ग्रामीण प्रगति परियोजना के तत्वाधान में न्याय पंचायत स्तर पर एनआरएलएम द्वारा गठित सीएलएफ में कार्य कर रहे सीएलएफ को प्रशिक्षण दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समूह के माध्यम से स्थानीय उत्पाद को बेहतर बाजार मिलेगा। इससे किसानों की आय भी दोगुनी होगी। किसानों को बेहतर बाजार मिले इसके लिए भी मंथन किया गया। परियोजना निदेशक शिल्पी पंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समूह सदस्यों की आजीविका बढ़ाने पर चर्चा हुई। उन्हें अपने उत्पादित वस्तु को कैसे बाजार मिले इसको लेकर चर्चा की गई। उत्पादन को बढ़ाने एवं बाजारीकरण के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। विभागों की योजनाओं से समूह सदस्यों को लाभान्वित कराने की कवायद की गई। अपनी न्याय पंचायत क्षेत्र में किस प्रकार कार्य किया जाएगा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। रीप जिला परियोजना प्रबंधक मोहम्मद आरिफ खान, नरेश बेनीवाल, सहायक प्रबंधक वैल्यू चौन,सहायक प्रबंधक सपना नेगी, सहायक प्रबंधक संस्था एवं समावेश राजेंद्र सिंह राणा, सुनील भट्ट आदि मौजूद रहे।