3 साल बाद चली हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच लोकल ट्रेन
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में दो साल से प्रभावित व्यवस्थाएं फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच सोमवार से लोकल ट्रेने चलने से पुराने स्टेशन पर रौनक लौट आयी है। पहले दिन दो ट्रेनों से करीब ढाई हजार यात्री हरिद्वार सेाषिकेश पहुंचे। कोविड संकट से छह महीने पहले अपरिहार्य कारणों से हरिद्वार औराषिकेश के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था। सुबह हेमकुंड और बाडमेर एक्सप्रेस की आमद शाम को इन्हीं दोनों ट्रेनों को रवानगी। इस बीच एक भी ट्रेन नहीं चलने से पुराने रेलवे स्टेशन से रौनक गायब हो गई थी। लंबे समय से हरिद्वार औराषिकेश आने-जाने वाले लोकल यात्री रेल सेवा शुरू करने की मांग उठा रहे थे। जिसे पूरा होने में लगभी 3 साल लगे। सोमवार से हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच लोकल ट्रेनों का संचालन आरंभ हुआ। पहली ट्रेन सुबह 6़15 बजे हरिद्वार से सवारियां लेकर ऋषिकेश पहुंची, जबकि 7़10 बजे रवाना हुई। वहीं दूसरी ट्रेन दोपहर 12़15 पर हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंची। ट्रेनों के पुराने स्टेशन में पहुंचने और सवारियों के प्लेटफार्म पर उतरने से स्टेशन गुलजार रहा। स्टेशन अधीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि यात्रियों की चहल कदमी बढ़ने से स्टेशन में दोबारा रौनक लौट आयी है। बताया कि लोकल ट्रेन अब मेल एक्सप्रेस के नाम से चल रही है।