कोटद्वार में तीन दिन से कोविड टीकाकरण केंद्रों पर लटके ताले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये कोरोना टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन नहीं होने के कारण गत 1 मई से टीकाकरण केंद्रों में ताले लटके हुए है। वैक्सीन लगाने के लिए अभी लोगों को बुधवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में लालपानी, सिम्मलचौड़, कलालघाटी, मोटाढांक, झंडीचौड़ और राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाये गये है। वैक्सीन खत्म होने की वजह से 1 मई से लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। सोमवार को तीसरे दिन भी टीकाकरण केंद्रों में ताले लटके रहे। वहीं वैक्सीन लगाने आए लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। दुगड्डा विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेस अस्पताल सहित सात स्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन वैक्सीन न होने की वजह से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। लालपानी स्थित टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगाने आये संदीप, जगदीप ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से टीकाकरण केंद्र के चक्कर काट रहे है, लेकिन वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। सेंटर के स्टाफ से पूछने पर उन्होंने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। वैक्सीन आने पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण नहीं हो पा रहा था। मंगलवार तक वैक्सीन जिला मुख्यालय पहुंच जायेगी। बुधवार सांय तक सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन पहुंचा दी जायेगी। जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जायेगा।