मसूरी में वेंडर जोन बनाने के लिए स्थान चिह्नित
देहरादून। मालरोड सहित अन्य स्थानों से अवैध खोखों के अतिक्रमण अभियान के तहत हटाये गये लोगों के लिए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के वेंडर जोन बनाने की घोषणा से अतिक्रमण की जद में आये लोगों ने राहत की सांस ली है व उन्होंने पालिका सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। मसूरी में चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत बेरोजगार हो रहे लोगों के लिए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के वेंडर जोन बनाये जाने की घोषणा से अतिक्रमण की जद में आये लोगों में उम्मीद की किरण जगी है। जिस पर उन लोगों ने पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का स्वागत किया। इस मौके पर पूजा लाल ने कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अतिक्रमण की जद में आये लोगों के बारे में चिंता ही नहीं की बल्कि उनके परिवार के पोषण की व्यवस्था भी वेंडर जोन बनाकर कर रहे हैं उसके लिए सभी आपका विशेष आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सम्मान करने के लिए माला पहनने से इंकार किया व कहा कि वह तभी यह सम्मान ग्रहण करेंगे जब उनके लिए वेंडर जोन की व्यवस्था पूरी हो जायेगी। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहाकि शहर में बहुत अधिक अतिक्रमण हो गया था जिसका गलत संदेश पूरे प्रदेश व देश में जा रहा था इसी कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिसका बुरा भी लगा लेकिन शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए यह जरूरी था। उन्होंने कहा कि जिनका अतिक्रमण हटाया गया उनकी चिंता उनको है तथा इसी के तहत मसूरी में चार से अधिक स्थान वेंडर जोन बनाने के लिए चिन्हित किए गये है जिसमें मैसानिक लज बस स्टैण्ड पर वेंडर जोन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वेंडर जोन बनाने के लिए प्रदेश के कबीनामंत्री व मसूरी के विधायक गणेश जोशी का भी बहुत सहयोग मिल रहा है जो पहले से ही वेंडर जोन बनाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने प्रभावितों से कहा कि वे किसी के बहकावे व राजनीति के चक्कर में न पड़े ये वहीं लोग है जो पहले पटरी वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते रहे हैं और अब उनके पक्ष में खडे है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पटरी व्यवसाई मौजूद रहे।