जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् उत्तराखंड पश्चिम प्रांत द्वारा रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अथंवाल को शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। जिस पर भारत विकास परिषद् कोटद्वार शाखा ने खुशी जताई है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र बंसल ने बताया कि लोकेंद्र दत्त अथंवाल को हरिद्वार में सम्पन्न हुए भारत विकास परिषद् उत्तराखंड पश्चिम प्रांत के अधिष्ठापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि अथंवाल एक आर्दश शिक्षक व प्रधानाचार्य है। उनका सम्मान भारत विकास परिषद् कोटद्वार लिए गौरव की बात है। अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सचिव विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष नैथानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र बंसल, प्रांतीय सह महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा, महिला संयोजिका सुनीता ऐरन ने प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अथंवाल के सम्मानित होने पर खुशी जताई है।