आदिबदरी का पर्यटक सूचना केंद्र पर ताला, घास उगी
चमोली। आदिबदरी तहसील मुख्यालय और ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण से महज कुछ किमी पहले स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम का पर्यटन सूचना केंद्र लंबे समय से बंद है। महज दो साल के अल्प अवधि के लिए चले इस सूचना केंद्र के पूर्व संचालक पर जीएमवीएन के अधिकारियों के अनुसार लाखों का बकाया है। जिसके चलते किसी अन्य को संचालन की निविदा निकाली गई। लेकिन कोई संचालक न मिलने पर केंद्र पर ताला लगा है। और परिसर में घास उगी है। गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले हाईवे और ग्रीष्मकालीन राजधानी के पास होने के साथ ही आदिबदरी मंदिर समूह में श्रद्घालुओं के आने से आदिबदरी तहसील मुख्यालय पर जीएमवीएन ने पर्यटक सूचना केंद्र और पर्यटक विश्राम गृह बनाया है। यहां विश्राम गृह तो संचालित हो रहा है लेकिन पर्यटन सूचना केंद्र को संचालक नहीं मिलने के चलते ठप पड़ा है। हालात यह है कि दो कमरे, हल और किचन वाले इस सूचना केंद्र के परिसर में घास उग गई है। भलसों के प्रधान नवीन खंडूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा, स्थानीय व्यापारी विजय चमोला आदि का कहना है कि सूचना केंद्र के संचालन के लिए विभाग ने रेट अधिक रखे हैं। जिसके चलते कोई भी बेरोजगार युवा इस विश्राम गृह के संचालन का जिम्मा नहीं ले पा रहा है। युवाओं ने जीएमवीएन से इसके दामों में कमी कर बेरोजगारों युवाओं को संचालन की जिम्मेदारी सौंपने की मांग की है।