लॉकडाउन के दौरान बढ़ाये गये खाद्यान्न में फिर से होगी कटौती
अल्मोड़ा। एपीएल परिवारों को मिलने वाले राशन आपूर्ति के तहत लॉकडाउन के दौरान बढ़ाये गये खाद्यान्न में फिर से कटौती होगी। इससे जिले के 72 हजार एपीएल राशनकार्ड धारक प्रभावित होंगे। वहीं अकेले अल्मोड़ा में 8 हजार 600 लोगों के राशन में कटौती होगी। पूर्ति निरीक्षक गोविंद प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व एपीएल कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2.5 किलो चावल व 5 किलो गेहूं कुल 7.5 किलो राशन दिया जाता था। जिसे सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए माह अप्रैल से माह जून तक तीन माह के लिए बढ़ाकर 10 किलो चावल व 10 किलो गेहूं प्रति यूनिट प्रति माह किया था। जिसे सभी को पूर्व में ही बांटा जा चुका है। उन्होंने बताया कि जहां अल्मोड़ा जिले में 72 हजार एपीएल कार्ड धारक हैं वहीं अकेले अल्मोड़ा के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 8 हजार 600 एपीएल कार्ड धारक हैं। उन्होंने बताया कि यदि जुलाई में भी एपीएल कार्डधारकों को लॉकडाउन के दौरान मिल रहे राशन को बढ़ाने के निर्देश होते तो वो जून पहले सप्ताह में ही आ जाते। जब तक नये निर्देश नहीं आते उन्हें लॉकडाउन से पूर्व की भांति राशन दिया जायेगा।