लॉकडाउन तोड़ने पर एक नामजद समेत 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने सनेह में शराब के ठेके के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन न करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक महिला के खिलाफ नामजद समेत 30-35 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को लॉकडाउन किया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस्ट का और लॉकडाउन नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सनेह क्षेत्र में शराब की दुकान को शिफ्ट करने को लेकर महिलाएं धरना दे रही है। गत मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अंजू पुण्डीर पत्नी कुलदीप सिहं उर्फ कुलवन्त निवासी कुम्भीचौड पट्टी सनेह थाना कोटद्वार व 30-35 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 51 (बी) राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 पंजीकृत किया गया।