देहरादून। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलटों ने 36 घंटे की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। लोकों पायलट ने जल्द मांगों के निराकरण की मांग की है। गुरुवार को दून रेलवे के स्टेशन पर लोको पायलटों ने लोको ऑफिस के सामाने धरना भी दिया। उन्होंने माइलेज रेट में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने, 70 फीसदी भत्ते को कर मुक्त करने, ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने समेत विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग की है। चेताया कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी जाती है तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष योगेंद्रपाल सिंह, सचिव आरडी शर्मा, योगेश कुमार, बृजपाल, पंकज नैथानी, जयप्रकाश, समीम, संजीव अरोड़ा, सचिन शर्मा, राकेश तोमर, मनोज मीना, मोहित यादव, पीके गोयल, राजेश यादव, अश्वनि शर्मा, पंकज आदि मौजूद रहे।