लोडर वाहन खाई में गिरा, सवार दो लोग घायल
नई टिहरी। रुद्रप्रयाग से चंबा की ओर आ रहा लोडर वाहन चंबा-कोटी कॉलोनी मोटरमार्ग पर गाजणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें दो लोग घायल हो गए।चंबा थाने के एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे गाजणा गांव के पास एक लोडर वाहन 100मी. गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन सवार चालक रियाज(30) पुत्र माधवराम व विशाल(23) पुत्र बाबूराम दोनों निवासी भरसालू थाना- भूटाना जिला- करनाल, हरियाणा घायल हो गए। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को खाई से निकालकर 108 सेवा से जिला अस्पताल बौराड़ी भर्ती कराया।