ब्यास घाट में अलर्ट, लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उत्तराखंड चमोली में नंदा हिमखंड टूटने के बाद कई इलाकों तबाही आई है। ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बना हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध भी टूट गया है। इससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इससे गंगा के किनारे वाले गांवों को खाली कर दिया गया है। साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने भी अलकनन्दा व गंगा नदी किनारे अलर्ट घोषित किया है। सतपुली पुलिस ने ब्यास घाट में नदी किनारे रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।
जिला प्रशासन ने जिले में अलकनन्दा व गंगा नदी किनारे अलर्ट घोषित किया गया है। रविवार को थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल पुलिस टीम के साथ ब्यासघाट पहुंचे। पुलिस ने नदी किनारे रह रहे लोगों, कैंपों व आश्रमों में रहने वाले बाबाओं से नदी से उचित दूरी बनाये रखने की अपील की। साथ ही जो लोग नदी के पास रह रहे थे उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिससे कि यदि नदी में जल प्रवाह बढे़ तो कोई जान माल का नुकसान न हो। थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि अभी नदी का जलस्तर कुछ बढ़ा जरूर है लेकिन जलस्तर व प्रवाह खतरे से बाहर है और स्थित सामान्य है।