लोहाघाट और बाराकोट में आयुष किट वितरित की
चम्पावत। आयुष विभाग की और से बाराकोट और लोहाघाट में आयुष किट का वितरण किया गया। इस दौरान विभाग ने किट के सेवन की विधि भी बताई। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग अधिकारी डॉ. उमेश चन्द्र पाठक के निर्देशन में ब्लॉक लोहाघाट और बाराकोट के नोडल अधिकारी डॉ. अजय रस्तोगी और फार्मासिस्ट ऋषि अवस्थी ने युवा भवन लोहाघाट में पीएसी जवानों, पुलिस थाना लोहाघाट में और न्यायिक बंदी गृह में आयुष किट वितरित की।