–
चम्पावत। उप प्रभागीय कार्यालय लोहाघाट में कार्यरत वन दरोगा राम लाल (50) की मौत हो गई है। वह अपने किचन में मृत मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। बाद में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक वन दरोगा विभागीय क्वाटर में अकेले रहते थे।
बुधवार को वन दरोगा का कमरा देर काफी देर तक नहीं खुला था। आवाज लगाने पर कोई उत्तर नहीं नहीं मिला। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो भीतर दरोगा किचन में अचेत पड़े थे। इससे उनमें हड़कंप मच गया। सूचना पर एसआई राधिका भंडारी, कांस्टेबल सुभाष पांडेय ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीओ मनोहर सिंह सेमिया ने कहा रामलाल काली कुमाऊं रेंज में तैनात थे। उन्हें फरवरी में उनके कार्यालय में संबद्ध किया गया था। एसडीओ ने कहा रामलाल की पोस्टिंग वन विभाग की चम्पावत कार्य योजना शाखा में हो गई थी। मूल रूप से गंगोलीहाट निवासी मृतक वन दरोगा की पत्नी टनकपुर तहसील में कार्यरत है। सूचना मिलते ही परिजन लोहाघाट पहुंच गए। रामलाल की मौत पर एसडीओ एमएस सेमिया, रेंजर दीप जोशी, रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी, रमेश राय, रामदत्त मठपाल, कैलाश राय, मोहन राय आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।