लोहाघाट में हुआ जनकल्याण के लिए हवन यज्ञ
चम्पावत। गणेश महोत्सव के दसवें दिन जन कल्याण के लिए हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान रामचरित मानस का पाठ किया गया। सोमवार को हनुमान मंदिर में आयोजित महोत्सव में पुरोहित प्रकाश पुनेठा, प्रदीप पांडे, दीपक पांडे, दीपक चंद्र पाठक, गिरीश कलौनी और नवीन बगौली ने मंत्रोच्चारण के साथ गणेश पूजा, पोडष मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, सर्वतो भद्र मंडल पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वरुण पूजन, व्यास पूजन, मूल पाठ, हवन, तर्पण किया। महोत्सव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन कल्याण के लिए हवन किया गया। मुख्य यजमान सतीश पांडे, गणेश खर्कवाल, महेश बोरा, नवीन मुरारी, दीपक जोशी, रमेश पंत, गंगा दत्त गड़कोटी रहे। आयोजन समिति के राजू गड़कोटी, अमित जुकरिया, हरीश मेहता, बृजेश माहरा, शेखर जोशी, मनोज गर्ग, खुशाल मेहता, पूरन सिंह मेहता, लक्ष्मी दत्त जोशी ने सहयोग दिया।