नई गाइड लाइन को लेकर असमंजस में लोहाघाट पुलिस
चम्पावत। आम आदमी और व्यापारियों को कोविड कर्फ्यू से संबंधित हर एसओपी के बारे में समय पर जानकारी मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर लोहाघाट पुलिस नई गाइड लाइन को लेकर खुद ही असमंजस में दिखाई दे रही है। मंगलवार को पुलिस ने 12 बजते ही लोहाघाट में दुकानें जबरन बंद करवा दी। व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन दबाव में आकर लोगों को दुकानें बंद ही करनी पड़ी। हालांकि बाद में जब पुलिस को गाइडलाइन की जानकारी मिली तब तक देर हो चुकी थी। मंगलवार को शासन की ओर से जारी नई एसओपी के अनुसार 15 जून से 22 जून तक सब्जी, फल और मिठाई, डेरी आदि की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रोज खुलने के आदेश जारी हुए थे। लेकिन पुलिस कर्मियों को नई एसओपी की जानकारी नहीं मिल पाई। उन्होंने ठीक 12 बजे सभी दुकानें बंद करवा दी थी, जिससे व्यापारियों में आक्रोश पैदा हो गया। बाद में पुलिस ने नई एसओपी के अनुसार सभी व्यापारियों से दुकानें पांच बजे खोलने के लिए कहा। हालांकि बाद में कुछ ही दुकानें खुल पाई। एसओ मनीष खत्री ने कहा नई एसओपी में कुछ गलतफहमी होने के कारण पुलिस कर्मियों ने दुकानें बंद करवाई होगी। एसडीएम आरसी गौतम ने कहा मंगलवार से सब्जी, फल, दूध, मिठाई आदि की दुकानें पांच बजे तक खुलनी हैं। अन्य दुकानें 16, 18 और 21 को खुलेंगी। इधर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भैरव राय और कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी ने कहा पूर्व में भी उन्होंने प्रशासन से नई एसओपी आने पर व्यापार मंडल को सूचित करने के लिए कहा था। लेकिन अब तक उनको पूर्व में सूचित नहीं किया गया। इस बारे में वह बुधवार को प्रशासन से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करेंगे।