लोहाघाट से 187 सेंपल कोरोना जांच को भेजे
चम्पावत। नगर लोहाघाट कोरोना वायरस की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना सेंपल की जांच बढ़ा दी है। एक दिन में 150 से अधिक सेंपल लिए जा रहे हैं। गुरुवार को 187 सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि कोरोना जांच के लिए नगर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सेंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से गुरुवार को तीन कोरोना पॉजिटिव के एंटीजन रैपिड टेस्ट लेकर होम क्वारंटाइन के नोटिस दिए गए हैं। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर लोगों से जांच के लिए कहा जा रहा है।