ट्रासपोर्ट नगर में रही लोहड़ी की धूम

Spread the love

हल्द्वानी। मूंगफली दी खूशबू, ते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी खुशी ते अपनों का प्यार, मुबारक होवे त्वांनू लोहड़ी का त्योहाऱ.़, गाकर ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के कारोबारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। बुधवार को टीपीनगर कार्यालय परिसर में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। टीपीनगर एसोसिएशन अध्यक्ष अमरजीत सेठी व महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने कहा कि लोहड़ी संपन्नता के साथ ही आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी ने मिलकर लोहड़ी जलाकर मूंमफली, रेवड़ी, मक्के के फुले चढ़ाकर बधाई दी। मिष्ठान वितरित कर सभी के सुख-समृद्घि के लिए कामना की। ढोल की थाप पर सभी झूमते रहे। इस मौके पर इंद्र कुमार भुटियानी, मुकेश खन्ना, पंकज बोहरा, सोनी सबरवाल, हाजी मो़ नफीस, जसपाल मालदार, जसपाल कोहली, अमन भट्ट, राजेश पुरी, चंद्रशेखर पांडे, खीमानंद शर्मा, शंकर भुटियानी, केनेडी सचदेवा, विनोद आनंद, तारा ठाकुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *